Navnidh Hassomal Lakhani Public School
नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन निःशुल्क समर कैंप का शुभारंभ
3-May- 2024
खेल-कूद है स्वास्थ्य का मूल, इनमें भाग लेकर बनाओ जीवन अनुकूल।

संत हिरदाराम साहिब जी की असीम अनुकंपा एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं में खेलकूद एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का शुभारंभ दिनांक 1/5 /2024, दिन बुधवार, को विद्यालय प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी द्वारा ध्वज लहराते हुए किया गया।
इस ग्रीष्मकालीन समर कैंप में छात्राओं को एरोबिक्स, जूडो, हूलाहुप, वॉलीबॉल, खो खो स्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कैंप 1 महीने तक चलेगा। इस कैंप का आयोजन स्कूल के प्लेग्राउंड में किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने अपने संप्रेषित संदेश में आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को खेलों एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना आवश्यक है, विद्यार्थी जीवन में इस तरह के खेल प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे वे शारीरिक रूप से बलवान और स्वस्थ बनें ताकि भविष्य में अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पूरी ताकत से और मन लगाकर कर कार्य सकें। शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही देश की रक्षा कर सकते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
यह समर कैंप विद्यालय की छात्राओं के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है जिसके लिए समय प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक का रखा गया है।
कैंप के प्रति अभिभावकों एवं छात्राओं में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है। इस कैंप में कक्षा 1 से 12वीं तक की छात्राएं भाग ले रही हैं। 
इस निःशुल्क समर कैंप हेतु संस्था के पदाधिकारियों श्री हीरो ज्ञानचंदानी,  श्री घनश्याम बूलचंदानी, श्री के एल रामनानी, श्री भगवान दामानी, श्री गोपाल गिरधानी एवं अन्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 
इस कार्य को कुशल खेल शिक्षिका सुश्री पूजा आनंद, नीतू कुशवाह, चंचल कुशवाहा एवं शिवांगी कुशवाहा के द्वारा संपन्न करवाया जा रहा है।







Copyright © 2024,Navnidh Hassomal Lakhani Public School All Rights Reserved.